झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बेरमो स्टेशन के समीप सार्वजनिक शौचालय का निर्माण हुए करीब पांच वर्ष हो गए हैं लेकिन इसे अब तक चालू नहीं किया गया। जबकि बीसीसीएल वयंकी प्रक्षेत्र के सीएसआर मदसरे बेरमो स्टेशन के समीप एक ही जगह चार कमरे के शौचालय बनाए गए हैं। साथ ही छत पर सिन्टेक भी बैठाए गए हैं। लेकिन उसमे पानी की व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही बिजली की सुविधा दी गई है। देखा जाए तो बेरमो स्टेशन के समीप बना हुआ सीसीएल द्वारा निर्मित शौचालय भवन के दस कदम की दुरी पर ही पानी का पाईप लाइन एवं बिजली का पोल लगा है। जिससे दोनों सुविधा शौचालय में किया जा सकता है। इस विषय में पूछे जाने पर संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारीयों का कहना है कि शौचालय के समीप जो भी पाइप लाइन लगा है उसमे पानी का प्रेसर नहीं आता है। जिस कारण शौचालय की टंकी में पानी का कनेकशन नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए सीसीएल प्रबंधन को आवेदन दे दिया गया है। अतः सीसीएल प्रबंधन जल्द से जल्द इन जरुरी सुविधाओं को मुहैया कराने का कष्ट करें।