झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बोकारो जिला चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के भंडारी द स्थित बिशु पहाड़ी का सड़क अबतक नहीं बन पाया। यह सड़क फूलबारी,खीरुडीह,आयरगो,लुप्साडीह,नरा,फ़तेहपुर, गुंजाडीह,मूंगों,बिरनी,तारणी आदि दर्जनों गाँवों का मुख्य सम्पर्क मार्ग है और इसी सड़क के जरिये गाँवों के निवासी फुसरो बाज़ार,चन्द्रपुरा,दुग्धा एवं बोकारो स्टील सिटी आदि स्थानों में आवागमन करते है।लेकिन विगत्त 15 वर्षो के दरमियान इस सड़क में विभिन्न विभागों से कई बार कार्य करवाया गया,परन्तु आज तक इस सड़क का सुगम तथा सौन्दर्यीकरण का कार्य नहीं हो पाया हैं।लेकिन इस सड़क के निर्माण हेतु कई ठेकेदारों ने ठेकेदारी कर अपनी पूँजी और बड़े बड़े वाहन खड़ी कर अपनी दशा बदल ली है,यदि नहीं बदली है तो इस सड़क की सुरत। झारखंड सरकार के कार्यकाल में पतरातु घाटी का सौन्दर्यीकरण पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर लिया गया।पर क्या वजह है कि अब तक बिशु घाटी को विकसित नहीं किया जा सका।बिशु घाटी पहाड़ी में ढ़लान की वजह से अब तक दर्जनों दुर्घटना हो चुकी है और प्रायः दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस सड़क से आवागमन करने वाले लोगों के मन में दुर्घटना ग्रस्त का डर बना रहता है। विगत्त 15 वर्षों से विधायक जगरनाथ महतो इसी रास्ते से अपना आवास आना जाना किया करते हैं, परन्तु इन्होने भी सड़क के सौंदीकरण में कोई खास कार्य नहीं किया है। जिस कारण गाँव के वासियों ने बिशु घाटी पहाड़ी का सौन्दर्यीकरण करने की मांग सरकार से की हैं।