झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड से नागेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि पेटरवार प्रखंड के चरगी पंचायत के अंतर्गत आने वाले चारगी ग्राम में दो से ढ़ाई वर्ष पूर्व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला लघु जल मीनार की व्यवस्था की गई थी। इसका उद्देश्य ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैय्या करवाना था। ग्राम में उपस्थित लगभग 300 परिवारों को पेयजल की सुविधा मिलना था । परन्तु क़रीब एक वर्ष होने को आया हैं ,यह जल मीनार ख़राब अवस्था में पड़ा हुआ हैं। इस कारण ग्रामीणों को बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। गर्मी के मौसम में महिलाएँ बहुत कठिनाईयों का सामना कर पानी की व्यवस्था करती हैं। ग्रामीणों के अनुसार , जल मीनार में ख़राबी आ जाने के कारण पानी ऊपर नहीं चढ़ पा रहा हैं। नल का अभाव के कारण ग्रामीण प्रातः मशीन चालु कर सीधे पानी निकालते हैं। इस प्रक्रिया में महिलाओं को बहुत देर प्रतीक्षा करने के बाद पानी नसीब होता हैं। कभी कभार महिलाओं के बीच नोकझोक भी हो जाती हैं। अधिकारियों को इस समस्या से अवगत भी कराया गया एवं जल मीनार की मरम्मति के लिए आग्रह भी किया गया। परन्तु इस समस्या से ग्रामीणों को निजात अबतक नहीं मिल पाया हैं।