झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला के धनवार प्रखंड से सुखदेव राम ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड के तहत सभी तरह के इलाज़ की व्यवस्था सुनश्चित की है परन्तु गिरिडीह जिला में जितने भी अस्पताल मौजूद हैं और जिसमें आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज़ करवाने की व्यवस्था है,वहां बच्चेदानी का ऑपरेशन नहीं किया जा रहा है । अस्पताल के चिकित्सक ऑपरेशन करने से इंकार करते हैं। उनके द्वारा कहा जाता हैं कि केवल 28 वर्ष की उम्र में बच्चेदानी का ऑपरेशन नहीं किया जा सकता है। अगर आयुष्मान कार्ड के द्वारा सभी तरह का इलाज़ की व्यवस्था भारत सरकार द्वारा सुनिश्चित की गई है,तो फिर बच्चेदानी का ऑपरेशन करने से गिरिडीह के चिकित्सक इंकार क्यों कर रहे हैं यह एक विचारणीय प्रश्न है ।