जिला सिहभूम,जमशेदपुर से विश्वजीत पाठक ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से जगरनाथपुर गाँव के अनुपमा सोरेन बताती है की वंहा पर घरेलु हिंसा बहुत ज्यादा होता है पति लोग शराब पी कर आते है और अपनी पत्नियो से मार-पिट करते हैं,सास भी अपनी बहु को बच्चा नहीं होने पर बहु के ऊपर अत्याचार करती है। दहेज़ के कारण भी पति और पत्नी में झगडा होता है।