जिला पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर प्रखंड से अयना मुर्मू ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है की अधिकतर घरेलू हिंसा शराब के कारण होता है,वे शराब पी के घर मे अपने पत्नी को मारते पीटते है ओर वैसी ही सास भी अपने बहू पर दहेज एवं किसी भी कारण के लिए प्रताड़ित करते रहते है .महीलये भी समाज के साथ चलना चाहती है फिर क्यूँ उनके साथ इस तरह का प्रताड़न किया जाता है .