झारखंड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड के तेनुघाट से सुषमा कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती हैं कि झारखण्ड सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ो रूपए खर्च करने के बावजूद भी महिलाओं को प्रसव हेतु काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उदाहरण के लिए झुमरा पहाड़ स्थित गांव की एक गर्भवती महिला को खाट पर लाद कर उसी स्थिति में सड़क तक लाया गया और निजी वाहन से 60 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाया गया। तो ऐसी स्थिति में यह प्रश्न उठता है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना कहाँ लागु हुई है।