पूर्वीसिंहभूम: अजय कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसान भाई धान के बिज में लगने वाली सफ़ेद कीड़े बिज के उपचार के बारे में जानकारी दी है उन्होंने बताया कि बिज के संरक्षण हेतु बिगना के पत्ते को धान में डाले जिससे धान सुरक्षित रहे. साथ ही वे कृषि पदाधिकारी से औरोध करते हैं कि किसानो जानकारी दी जाये ताकि वे अपने बिज को सुरक्षित रख पाए और सही समय पर किसानों को बिज खाद उपलब्ध कराये।