हजारीबाग,बिश्नुगढ़ से पुनीत साव मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि टेट पास अभियार्थियो को सरकार नौकरी नही दे रही है। जब ये लोग टेट की परीक्षा में सफल रहे है तो फिर क्यों नही शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया आरम्भ की जा रही है। सरकार के इस तरह के रवैये से कितने शिक्षित और टेट पास अभियाथियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है