झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के दाढ़ी प्रखंड से मोहम्मद असरार अंसारी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं, कि समाज के ताजा और ज्वलंत मुद्दों में एक है सी.एस.आर फंड। जिसे समाज के कल्याण विभाग के द्वारा बनाए गए कानून के तहत क्षेत्र में चल रहे कल कारखाने,उद्योग एवं कंपनियों स्थानीय वंचित परिवारों एवं समाजों के बीच सी.एस.आर फंड के द्वारा सामाजिक कल्याणकारी कार्य करने का प्रावधान है। लेकिन देखा जाता है, कि कई क्षेत्र में स्थित ऐसा कार्य कोई भी कम्पनी द्वारा अबतक नहीं किया गया है, जिसकी सराहना की जा सके। साल 1973 में कुजू कोलयरी की कई शाखाएँ जैसे-टोपा,टिण्डा,कुजू कुण्डी,सहुगढ़ा,आरा,रेलीगढ़ा आदि जगहों में कोलयरी चल रहा है और कोयले का काफी मात्रा में उत्पादन कर ख्याति प्राप्त भी किया। लेकिन मुनाफे का चंद राशि का भी यदि सी.एस.आर फंड के द्वारा क्षेत्र में काम हो जाता तो अबक क्षेत्र काफी विकसित हो जाता। इसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने स्तर से कई बार कंपनियों के समक्ष क्षेत्र की समस्याओं के अरे में अवगत कराया लेकिन आश्वाशन के सिवा आज तक कुछ भी जमीनी स्तर पर सी.एस.आर फंड को असर नहीं हुआ है।