झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला के तोपचांची प्रखंड से रविंदर महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि पूरे तोपचांची प्रखंड में विधायक,मुखिया तथा पी.एच.डी विभाग द्वारा लगाए गए जल मीनार केवल दिखाने योग्य रह गया हैं। हरियारपुर पंचायत में वर्षो से जलापूर्ति बंद हैं वही तोपचांची पंचायत में पिछले दो माह से जलापूर्ति बाधित हैं।मुखिया व जलसहिया द्वारा लापरवाही हो रही हैं।सही तरह से संचालन व रख-रखाव के अभाव में जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। खैस्मी पंचायत के ग्रामीणों द्वारा जल समस्या को ले कर विधायक व संसद के पास शिकायत दर्ज़ की गई परन्तु इसका समाधान नहीं निकाला गया। यहाँ तक कि समस्या की शिकायत मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र तक भी पहुँचाया गया परन्तु अब तक कोई समाधान नहीं निकला। ग्रामीण अभी भी जल के अभाव में कुओं व दूसरे के घर में स्थित चापानलों को प्रयोग में लाने को विवश हैं। इस कारण ग्रामीण वर्त्तमान सरकार के कार्य पर रोष व्यक्त कर रहे हैं हैं।