जिला दुमका से लखिन्दर मण्डल झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि चन्ना गाँव में इन दिनो देशी शराब का कारोबार जोर सोर से चल रहा है,पिछले दिन झारखण्ड दिशोम पार्टी के कोई कार्यकर्त्ता ने शराब भट्टी को बंद करने को ले कर स्थानीय थाना में रिपोट कराई थी लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा अभी तक कोई पहल नहीं हुआ है।