हज़रिबघ,बिष्णुगढ़ से राजेश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की वर्ष २०११-१२ में वनविभाग के सरकारी जमीन में काम किये थे पर उन्हें अभी तक मजदूरी नहीं मिली है, जब भी वे मुन्सी से बात करते है तो वो नये नये बहाने बनाते रहते है,इसलिए वे आवाज़ उठाना चाहते है ताकि उन्हें अपना मजदूरी मिल सके।