जिला ईस्ट सिंहभूम के पोटका प्रखंड से विपिन कुमार,झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की तम्बाकू दुकान में तरह तरह पाकेट में माला के तरह सजे होते है जो युवा लोगो को लुभाते है,इसे खाने से तरह तरह की बीमारी होती है जैसे-यादास्त कमजोर हो जाता है,आंखे कमजोर हो जाती है,गले में छाला आ जाता है,सिर दर्द होने लगता है और बहरापन भी होता है।इसके द्वारा कैंसर का बहुत बड़ी बीमारी होती है।