झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के दाड़ी प्रखंड से मोबाइल वाणी रिपोर्टर असरार अंसारी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि हर किसी के जीवन में पानी का बहुत बड़ा महत्व है।और यह बात भी सच है कि जितनी आवश्यकत हमारे लिए पानी की है उतनी ही आवश्यकता है शुद्ध पेयजल की।उन्होंने बताया कि दाड़ी प्रखंड में ज्यादातर लोग कुआं का पानी पीते हैं ,जो स्वच्छ नहीं होता है।यह अलग बात है कि कुछ लोग पानी को उबालकर पीते हैं और कुछ सुखी संपन्न लोग अपने घरों में फ़िल्टर मशीन लगाकर रखें हैं। उन्होंने बताया कि दाड़ी प्रखंड के गिद्दी , रेलेगड़ा,बलसोकरा , हुआंग आदि पंचायतों में जलमीनार की व्यवस्था है और इससे जलापूर्ति भी की जाती है लेकिन दुःख की बात तो यह है कि पानी की शुद्धता का ध्यान नहीं रखा जाता है। उक्त जलमीनार से जलापूर्ति तो होती है लेकिन पानी की गुणवत्ता काफी ख़राब होती है। और गौर करने वाली बात तो यह है कि यहां के जनप्रतिनिधि इस ओर कोई ध्यान नहीं देते।