धनबाद के तोपचांची प्रखंड से रविंदर महतो जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भारत में स्थित धनबाद एक ऐसा शहर है जो कोयले के खानों के लिए मशहूर है।यह शहर भारत में कोयला व खनन के लिए सबसे अमीर है।झरिया, कतरास, जामाडोभा और भौंरा क्षेत्र से कोयला बहुत मात्रा में निकाला गया।और जो जगह खाली हुआ उस जगह बालू भराई का काम किया जाना था।परन्तु BCCL अथवा CCL प्रबंधन की लापरवाही के कारण बालू भराई का काम नहीं हो पाया।जिसके कारण वर्तमान में मौजूद कोयला क्षेत्र झरिया, कतरास, जामाडोभा और भौंरा में भूमिगत आग लग चुकी है।और यह विकराल रूप धारण भी कर चुकी है।धनबाद से चंद्रपुरा के बीच चलने वाली सवारी गाड़ियों को रोक दिया गया है।आये दिन खदानों में दुर्घटनाये होती रहती है।अगर कभी दुर्भाग्यवश धनबाद क्षेत्र में तीव्र भूकंप आया तो पूरा का पूरा क्षेत्र जमींदोज हो जायेगा।