झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के चास प्रखंड से मिथलेश कुमार महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लेकिन इसका लाभ शहर वासियों को अधिक मिल रहा है।क्योकि जो लोग पढ़े लिखे है उन्हें इस सेवा की जानकारी भली भांति होती है और वे इसका लाभ आसानी से उठा पाते हैं। यह देखा जाता है कि क्षेत्रों में डिजिटल इंडिया लेन-देन के बारे में 100% में से लगभग 90% लोगों को जानकारी नहीं होती है।और जिन 10% लोगों को जानकारी होती भी है, तो वे वाईफाई नेटवर्क उपलब्ध नहीं रहने के कारण इसका लाभ नहीं उठा पाते है। अतः ग्रामीण क्षेत्र में इस सेवा को जमीनी स्तर पर लाने के लिए प्रत्येक पंचायत एवं गांव में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है, साथ ही इसके लाभ और हानि के बारे में भी पूरी जानकारी देने की आवश्यकता है।क्योंकि जो लोग पढ़े लिखे नहीं होते हैं उसका लाभ बिचौलिया आसानी से उठा लेते हैं ।इस अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत में प्रत्येक दिन कार्यक्रम चलाना होगा।