पूर्वी सिंघ्भुम,जमशेदपुर से कृतिका शर्मा मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि जमशेदपुर के बाघबेरा छेत्र सठिय स्चिएचे स्टडी पॉइंट में गणतंत्र दिवस धूम धाम मनाया गया। वहां पर उपस्थित बच्चो ने रंगारंग कार्यकर्म प्रस्तुत किये बच्चे देश भक्ति गीत,नृत्य,नाटक आदि पस्तुत किये मुख्य अतिथि बच्चो को सराहते हुए आने वाले भविष्य के बारे में बताया और बच्चो को सराहा।