झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के चुरचू प्रखंड से मो० तंज़ीम अंसारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि सरकार द्वारा बाल-विवाह रोकने के लिए उठाया गया कदम स्वागत योग्य है। हम सभी को इसका पालन करना चाहिए। आज झारखंड राज्य में बाल विवाह की दर 36 % के आस-पास है। बाल विवाह को रोकने की ज़िम्मेदारी सरकार को मुखिया और समाज के लोगो को देना चाहिए। अगर कोई भी व्यक्ति इनकी बातों को नहीं मानता है, तो उस व्यक्ति के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई करने का अधिकार भी मुखिया और समाज को देना चाहिए। अतः हम सभी को अपने -अपने धर्मों से ऊपर उठकर बाल विवाह को रोकने की पहल करनी चाहिए।