झारखंड राज्य के धनबाद जिला के तोपचाँची प्रखंड से अंशु कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि तोपचाँची प्रखंड के ख़ेसमी पंचायत में बीते अक्टूबर माह में ख़ेसमी गाँव के एक व्यक्ति ने चंद रूपये के लालच में अपनी 13 वर्षीय बेटी का विवाह , जो की वहीं एक विद्यालय में कैशा 6 में पढ़ती है , उसका विवाह इलाहाबाद के एक अनजान युवक से कराने का प्रयास किया। जिसका ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया। परन्तु गाली-गलौज और मारपीट के भय से किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की। परन्तु जैसे ही यह सुचना मोबाइल वाणी के संवाददाता रवींद्र महतो को लगी , उन्होंने अपने द्वारा संचालित युवा मंच के कुछ कार्यकर्ताओ को लेकर मौके पर पहुँचे और उसका विरोध करना शुरू कर दिया। शादी करने वाले युवक की पहचान पत्र की मांग करने पर युवक मौके से फरार हो गया। और इस तरह एक छोटे से प्रयास से एक मासूम की ज़िन्दगी बाल- विवाह होने से बच गई।