जामतारा से राजेश यादव झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की झारखण्ड सर्व शिक्षा अभियान के तहत जो संवेशी शिक्षा चलाया जा रहा है जिसमे विशेष त्तौर पर विकलांग बच्चो के लिए शिक्षा की सुविधा की गई है उसमे विकलांग छात्रो की संख्या आंकड़ो से कही अधिक है, ग्रामीण इलाके में ग्रामीण आदिवाशी छात्र शिक्षा के आभाव में इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है,वे अभी तक विकलांगता कार्ड भी नहीं बना पाए है , इन्होने सरकार से आग्रह करते हुए कहा है की ऐसे में इन बच्चो को भी शामिल करे और इन्हें भी योजना का लाभ मिले