झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के तेनुघाट अनुमंडल क्षेत्र से सुषमा कुमारी ने मोबाइल वाणी को बताया कि झारखण्ड सरकार ने सिचाई के लिए राज्य में डोभा निर्माण कराने का निर्देश दिया और यह निर्धारित किया गया कि किस पंचायत में कितने डोभे का निर्माण कराया जायेगा। गौर तलब है कि जिन व्यक्तियों के नाम पर डोभा निर्माण कराना था उन्होंने अपने घर से पूंजी लगाकर डोभा का निर्माण कराया लेकिन इससे लोगों को खास फायदा नहीं हुआ। सरकार के इस योजना से किसानों को तो लाभ नहीं हुआ लेकिन उलटे किसान ही कर्ज में डूब गए।चूँकि जो राशि डोभा निर्माण के लिए सरकार की ओर से लाभुकों को मिलनी थी वह राशि उन्हें नहीं मिली। अत: वे कहती हैं कि जिनके नाम से डोभा निर्माण कराया गया है उन्हें डोभा निर्माण की पूरी राशि दी जाये ताकि वे अपना कर्ज चूका सके।