जिला हजारीबाग से ताजीम जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कोई भी शख्स अपनी बच्ची या बच्चा को अगर बाल विवाह कराता है। तो वो उस बच्चे की ज़िन्दगी को ख़राब कर रहा है। इसलिए वैसे लोगो पर जो लगाम सरकार ने लगाया है। कानून 2006 जो लागू किया है उसके माध्यम से वैसे लोगो को रोकने का काम करे। क्योकि आज पुरे झारखण्ड में किसी भी धर्म और किसी भी समाज के लोग के द्वारा बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।इसलिए वैसे लोगो को नहीं छोड़ा जाना चाहिए उन पर कानूनी करवाई किया जाना चाहिए