जिला हज़ारिबाघ के बिश्नुगढ़ से राजेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजकीय पथ रोड संख्या 93की स्थिति बहुत ही ख़राब है।लोगो तथा मरीजो को आने जाने में काफी परेशनी होती है।अत:पथ निर्माण विभाग सड़क की स्थिति में सुधार करे ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके।