हजारीबाग के बिष्णुगढ़ प्रखंड से राजेश्वर महतो जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि रोड संख्या-MDR94 जिसकी हालत बहुत ही गंभीर है वह देश आजाद होने के बाद एक या दो बार बनी होगी।मुख्यमंत्री एवं पथ निर्माण विभाग से आग्रह है की वे इस पथ का निर्माण करवाये। यह बहुत ही नक्सल प्रभावित इलाका है।इस क्षेत्र के विकास के लिए जरुरी है।