मयंक कुमार गिरिडीह,डुमरी से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की डुमरी में खेती तो होती है सिचाई की सुविधा तो विभिन्न रूपो में है पर सिचाई के लिए मोटर जैसी मशीनो का उपयोग होता है जो की सभी कृषको के घरो में उपलब्ध नहीं होता है अत:झारखण्ड सरकार कृषको को मशीन की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।