मंजू देवी ग्राम-नवाटांड़,पोस्ट-बनासो,प्रखंड-विष्णुगढ़,हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है की सहियाओं को कोई वेतन नहीं दिया जाता है झारखण्ड राज्य की सहियाओं के द्वारा नियमित वेतन की मांग,बराबर की गयी है पर झारखण्ड सरकार इन पर ध्यान नहीं दें रही है बहुत सारी साहियाए ऐसी है जिन्हे अपना घर का सञ्चालन खुद करना पड़ता है और वे निस्वार्थ भाव से कार्य भी करती है मंजू देवी अपनी बातो के माध्यम से कई मांगो को सरकार के समक्ष् रखते हुए कहती है की सहियाओं को सरकारी नियुक्ति की जाये और जब तक उनकी नियुक्ति सरकारी नहीं होती है उन्हें 1100 वेतन के तौर पर मानदेय भुगतान किया जाये साथ ही ANM कीं तरह प्रशिक्षण दिया जाये।ये सहियाओं की मांगो को लेकर 2012-2013 तक कार्यालयो का चक्कर लगते रही है पर अभी तक कोई हल नहीं निकला है.