झारखण्ड के दुमका जिले से गुलाम अंसारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि यहाँ एक सरकारी मदरसा है।जहाँ हिंदी,अंग्रेजी,उर्दू,गणित,विज्ञान आदि की पढ़ाई होती है।यहाँ 6-7 साल से आठ शिक्षको का पद खाली है।इस मदरसे में 600 विद्यार्थी है। और मात्र तीन शिक्षक है।इसलिए प्रसाशन से अनुरोध है कि शिक्षको की नियुक्ति के लिए नोटिस जारी किया जाये ताकि शिक्षको की नियुक्ति हो और बच्चो को अच्छी शिक्षा मिल सके।