प्रखंड जमशेदपुर के करंडी गाँव से गंगा सोरेन जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से आर्ट ऑफ़ लिविंग के बारे में बताना चाहती है कि यह एक गैर सरकारी अंतर्राष्टीय समाज कल्याण संस्था है।यह विश्व के 182से अधिक देशो में फेला हुआ है।इस संस्था का प्रधान कार्यालय बंगलौर में है।संस्था द्वारा हजारो गांवो में सामाजिक और आर्थिक सुधार हेतु कई कार्य किये गए है।इसके संस्थापक रवि शंकर जी है।