जिला मुरैना मध्यप्रदेश से कालीचरण जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि सरकार किसानों की मदद करनी चाहिए क्यूंकि जिन किसानो को सहयोग की जरुरत है उन किसानों को सरकार द्वारा मदद नहीं मिल पाती है जो जिन्हे सहयोग की जरुरत नहीं उन्हें सरकार सेवा प्रदान करती है। सभी किसान कर्ज नहीं लेना चाहते है लेकिन जो लेना चाहते है उन्हें भी कर्ज नहीं दिया जाता है। कई किसान खेती करने के उद्देश्य से लोन लेकर गाड़ी-मोटरसाइकिल खरीदते है। इस तरह के किसानो पर जाँच होनी चाहिए। लोन देने से पहले कागज-पत्र की शुद्धि लेनी चाहिए कि ये व्यक्ति इस कर्ज के काबिल है या नहीं। सरकार ऐसे लोगो को कर्ज दे जिसे वास्तव में पैसो की जरुरत हो। जो अमीर व्यक्ति है उन्हें खेती करने के लिए कर्ज नहीं देना चाहिए। इस व्यवस्था से अमीर वाले अमीर होते जा रहे है और गरीब व्यक्ति और भी गरीब होते जा रहे है।