जिला धनबाद,प्रखण्ड तोपचांची से रविंदर महतो जी मोबाइल वाणी पर चलाये गए ख़बर का असर साझा करते हुए कहा कि गोमो नेताजी सुभास चंद्र बोस रेलवे जंक्सन के बाहर बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप शिव बाबा चौक में पानी के सप्लाई पाइप में लगे पैकिंग के फट जाने के कारण लगातार चार दिनों से पानी बह रहा था, पाइप से लीकेज के कारण हज़ारो गेलेन पानी बर्बाद हुआ। परन्तु इस ओर रेलवे के किसी भी कर्मचारी ने ध्यान देना उचित नहीं समझा। लेकिन धनबाद मोबाइल वाणी पर इस विषय पर खबर चलने के बाद उक्त विभाग सक्रीय हुआ और उनके द्वारा पाइप का मरम्मत किया गया और मरम्मति कार्य के बाद पानी का सप्लाई भी किया गया।