जिला धनबाद गोमो से हेमंत कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि भारत सरकार द्वारा कड़े निर्देश के बावजूद गावों में कुछ विक्रेता खुलेआम बिना लाइसेंस के मुर्गा,मीट एवं मछली का कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है। वहीं कुछ विक्रेता अपने घर में गोदाम स्वरूप मुर्गा रख कर बस्ती में इसका व्यपार कर रहे है।