पेटरवार से नागेस्वर महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पेटरवार प्रखंड कार्यालय के निकट विवाह मंडप में पांच विभाग द्वारा एक समारोह का आयोजन कर लाभुको के बिच राष्ट्रिय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मच्छरदानी का वितरण पंचायत के मुखिये सांसद,पतिनिधि ने संयुक्त रूप से किया और इन्होंने इस मौके पर कहा कि मलेरिया से बचाव के लिए झारखण्ड सरकार गाँवो में रहने वाले ग्रामीणों के लिए दावा युक्त मच्छरदानी उपलब्ध कराई है, ताकि ग्रामीण इसका उपयोग कर मलेरिया बिमारी से बच सके। यह सरकार के द्वारा ग्रामीणों के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है।