जिला बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड से नरेश महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आयुष अस्पताल के भवन निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता।बोकारो जिले के बेरमो आयुष अस्पताल,शुप्रा पंचायत आयुष अस्पताल,चास आयुष अस्पताल तथा मुख्य आयुष अस्पताल कैम्प 2 में निर्माधीन अस्पतालों में भारी अनियमितताएं बरती जा रही है।इस बात को बोकारो जिला के आयुष चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ ए.के.प्रसाद ने बोकारो मोबाइल मिडिया को जानकारी देते हुए कहा कि अस्पतालों में संवेदको द्वारा भारी अनियमितता बरती जा रही है।इस अनियमितता को देखते हुए संघ की टीम द्वारा अस्पतालों का निरिक्षण किया गया और निरिक्षण के दौरान अनियमितताएं पाई गयी।और वही उस निरिक्षण टीम में एक सिविल इंजीनियर भी थे जिन्होंने दावा किया है कि संवेदक विभागीय अभियंता तथा जिला आयुष चिकित्सक पदाधिकारी की मिलीभगत के बिना तय मानको की अनदेखी सम्भव नहीं है।इसलिए इन सब बातो को देखते हुए डॉ ए.के.प्रसाद ने उपायुक्त को पत्र लिखकर भवन निर्माण में हो रही भारी अनियमितताओं की जाँच कर सख्त से सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग की है।