जिला बोकारो प्रखंड चंद्रपुरा से नरेश महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की पूर्व भू- राजस्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो के कार्यकाल में गैर मजुरवा बंदोबस्ती जमीनों का रशीद निर्गत करने का कार्य बंद कर दिया गया था ।उन्ही गैर मजूरवा जमीनों को वर्तमान सरकार लैंडबैंक की संज्ञा दे रही है।दोनों ही सरकारों ने किसानों के हितो की अनदेखी की है।अब सरकारी पदाधिकारी इन गैर मजूरवा जमीनों पर बने मकानों को अवैध बता कर अपनी रोटी सेकने में लगे है। ऐसा ही एक मामला चंद्रपुरा प्रखंड अंतर्गत नर्रा पंचायत अधीनस्थ हरला टांड निवासी चक्रधारी पंडित को अंचल कार्यालय चंद्रपुरा के पत्रांक 252 दिनांक 27/2/2017 को नोटिस जारी कर खाता संख्या 130 ,थाना संख्या 89 प्लॉट संख्या 107 में वर्षो पूर्व बने मकान को अवैध बता कर कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया है।जिसकी तारीख छह मार्च को निर्धारित की गयी है। चंद माह पूर्व इसी खाता में नर्रा पेस्ट कार्यालय के समीप पूरण महतो जी का टुल्लू महतो ने गैर मजूरवा जमीन पर घर बनाया था।इस खाता में घटियारी पंचायत में पोखरिया अलारगो पंचायत निवासी नारायण महतो घर बना रहे है।लोगो का कहना है की ये सारे मामलो की जानकारी अंचलाधिकारी रखते है फिर भी लोगो के नाम नोटिस जारी करते है पर कारवाई नहीं करते है।