जिला देवघर के सारठ प्रखंड से जय प्रकाश सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि राज्य सरकार या केंद्र सरकार इसमें दोषी नहीं है।सरकार फंड आबंटन करती है,सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में ग्राम स्तर पर समिति गठन किया गया है और समिति का ही दायित्व होता है की अपने ग्राम के साथ समिति एवं शिक्षा समिति आदि को इस्तेमाल करे,नियमित बैठक करे और उसका लालन-पालन के साथ कड़ाई कर लाभ ले।सरकार जनता के द्वारा ही चुने गए प्रतिनिधि है और जवाबदेही भी जनता ही होती है।और फिर जनता में ही इतने बिखराव,जातिवाद और कलह होते है जिस कारण समाज कलंकित हो रहे है।जनता अपने निजी स्वार्थ में इतना डूब जाते है की सरकारी राशि को घुटना टेक देते है।इसलिए यही वजह है की विभाग में गड़बड़ी हो रही है और राज्य भी नीचे स्तर में जा रहा है।वही इनका ये भी कहना है कि जनता ही सरकार है,जवाबदेही भी जनता ही है और दोषी भी जनता ही है।विकास की बात करने वाले और उसपर नजर रखने वाले जनता ही होते है लेकिन वह खुद ही स्वार्थ में डूबते जाते है।