बलवीर राय,जिला देवघर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सरकार को बहुत जोर देने के बाद माणिकपुर में पैक्स खोला गया।लेकिन किसानों की स्थिति बहुत ख़राब है क्योकि माणिकपुर पैक्स में किसान खुद धान ले जाते है जिसमे बोरा भी किसान को देना पड़ता है और मजदूरी भी किसान को ही देनी पड़ती है। किसानों की समस्या यही ख़त्म नही हो जाती बल्कि इनकी परेशानी तब और बढ़ जाती है जब उनसे आठ किलो धान भी पैक्स के द्वारा काट लिया जाता है।यही वजह कि धान की बिक्री से किसानों को कोई लाभ नहीं हो रहा है।साथ ही सरकार द्वारा किसानों को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं दी जा रही है। अतः किसानों का सरकार से कहना है कि सरकार किसानों की इस समस्या को हल करे ताकि किसान खुशहाल रहे और वे सही ढंग से अपना जीवन-यापन कर सके।