जिला देवघर से बलवीर राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि किसान के लिए बहुत दुःख की बात है कि आज तक पैक्स नही खुला है।अब ऐसे में किसानों के समक्ष यह समस्या उत्पन्न हो गई कि आखिर वे अपना धान बेचे तो कहाँ बेचे। पैक्स नही खुलने के वजह से किसान बिचौलियों को ही औने-पौने दाम पर धान बेचने को बेबस हैं। गौर करने वाली बात तो यह हैं कि सरकार भी इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है जिस कारण किसानों के हालात काफी दयनीय हो गई है। किसानों की समस्या यही समाप्त नही हो जाती बल्कि जब किसान रजिस्ट्रेशन के लिए ब्लॉक जाते है तो उनसे कहा जाता है की फॉर्म ही नहीं है जिस कारण उनकी समस्या और बढ़ जाती है। इस स्थिति को देखते हुए किसान सरकार,जिला अधिकारियो एवं कृषि विभाग से आग्रह करते हुए कहते है कि कृषि पैक्स खोला जाये और सही मूल्य के साथ किसानों का धान लिया जाये।