जिला गिरिडीह के धनवार प्रखंड से केदार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि धनवार प्रखंड के अन्तर्गत एक आंगनबाड़ी केंद्र है और जो वहाँ पर सेविका कार्यरत है उसे कम उम्र में ही नकली प्रमाणपत्र देकर बहाल किया गया है।साथ ही इस प्रखंड में इंद्रावास योजना के तहत जो आवास बनाये जा रहे है वो सरकार एवम कर्मचारियों की मिलीभगत से बनाया जा रहा है जो रोड के जमीन के एकदम समीप बनाया जा रहा है और इसमें सरकार एवम कर्मचारियों की संलिप्तता है जबकि नियमानुसार आंगनबाड़ी केंद्र कोई जमीन या जी.एम.लैंड पर बनाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नही कर एकदम रोड पर बनाया जाता है और यह सब वीडियो और मुखिया प्रतिनिधि की मिलीभगत से कराया जा रहा है.इसके लिए कई जगहों पर खबर भी की गई लेकिन किसी के कानों तक यह बात नहीं पहुँच पा रही है.इसलिए इनका जिला उपायुक्त महोदय से आग्रह है कि आंगनबाड़ी एवम सेविका की पूरी प्रतिक्रिया की अतिशीघ्र जाँच-पड़ताल होनी चाहिए।