जिला बोकारो,प्रखण्ड चंद्रपुरा से कैलाश गिरी जी मोबाईल वाणी के माध्यम से झारखण्ड प्रदेश ग्राम जलसहिया संघ की ओर से माननीय मुख्य मंत्री जी श्री रघुवर दास एवम पीएचडी मंत्री चंदप्रकाश जी से आग्रह करती है की ग्राम जलसहिया संघ की मानदेय जल्द-से-जल्द देना सुनिशित करे।साथ ही पेयजल के सारे कार्य जलसहियाओं के अधीन दें।ताकि आम जानो को पानी की समस्याओं से निजात मिले और गाँवो के ग्रामीण जनता को अपने पंचायत और गाँवो से दूर नहीं जाना पड़े समाधान गांव से ही हो। क्योकि पंचायत चुनाव के बाद सारी शक्तियाँ जनहित की पंचायत के अधीन हो चुकी है। और जलसहिया का खाता मुखिया के खाते के साथ जोड़ा गया है। इन सारी मुद्दो को लेकर के जल्द प्रदेश के मुखिया एवम पेयजल मंत्री से मुलाकात कर इन मांगो पर विशेष चर्चा की जाए।ताकि जल की सारी समस्या मुखिया एवम जलसहिया के माध्यम से सुलझाने में काफी सहूलियत होगी।