जिला धनबाद,प्रखण्ड बाघमारा,पंचायत छत्रुटाँड़ से बीरबल महतो जी झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे ग्राम सभा के बारे में कहते है कि ग्राम सभा एक सोची समझी योजना है,परन्तु कुछ पंचायतो में ग्राम सभा की जानकारी सभी ग्रामीणों को नही दी जाती है।यहाँ तक की वार्ड सदस्य भी वहाँ मौजूद नहीं रहते है,अर्थात ग्राम सभा को महत्व नहीं दिया जाता है।यह नजारा बाघमारा प्रखण्ड के अंतर्गत छत्रुटाँड़ पंचायत में देखने को मिला।उन्होंने बताया कि छत्रुटाँड़ पंचायत के काली मंदिर के प्रांगण में एक ग्राम सभा राखी गयी थी,जिसमे मुखिया उमेश कुमार महतो,उप मुखिया नेमि खातून,वार्ड सदस्य अजय कुमार गोस्वामी तथा तीन नंबर वार्ड सदस्य के पति राजू महतो उपस्थित थे,साथ ही लगभग पचास की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।सभी लोगों ने मिलकर गाँवो के विकास के लिए योजना बनायीं। वे कहते हैं कि इसी तरह अगर सभी को जानकारी देकर ग्रामसभा का आयोजन किया जाये तो निश्चित ही एक दिन हमारा झारखण्ड विकसित राज्य होगा।साथ ही सभी वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया की उपस्थिति होनी चाहिए।साथ ही साथ सभी ग्रामीणों को ग्राम सभा की जानकारी भी होनी चाहिए तभी जाकर यह ग्राम सभा सफल होगी।