जिला गिरिडीह,प्रखंड डुमरी से दसरथ महतो मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि एक तरफ सरकार पेड़ लगाओ पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान चला रही है वंही दूसरी तरफ पेड़ो की अंधाधुन कटाई हो रही है,पारस नाथ पहाड़ के चारो और बेस गाँव के लोग बकरी को पत्ता खिलाने और जलावन को लेकर प्रतिदिन लाखो पेड़ काट रहे हैं,बड़े पेड़ रोजी रोटी के नाम पर और छोटे पेड़ो को जलावन के नाम पर काटा जा रहा है। इस और सरकार का ध्यान नहीं है,सरकार अँधा और गंगा बनी बैठी है इस पर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है। अगर सरकार ध्यान देती है तो लाखो पेड़ बचाये जा सकते हैं और वायु प्रदुषण से होने वाले बिमारियों को भी बहुत हद तक रोका जा सकता है