चंदन का टीका रेशम का धागा; सावन की सुगंध बारिश की फुहार; भाई की उम्मीद बहना का प्यार; मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार साथियों रक्षा बंधन का त्यौहार भाई बहन के अटूट रिश्ते का त्यौहार है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में राखी बांध कर उसके लम्बी आयु की कामना करती है और भाई से अपनी सुरक्षा का वचन लेती है।एक दूसरे की एहमियत का एहसास करवाने वाला यह पर्व भाई बहन के प्यार को और मजबूत बनाता है। आप सभी श्रोता बंधूओं को मोबाइल वाणी परिवार की ओर से रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।