बिहार राज्य के नालंदा जिला से वीणा देवी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है कि गर्भवती महिलाओं को बच्चे के जन्म के एक घंटे के बाद माँ का पीला गाढ़ा दूध पिलाना चाहिए क्यूंकि इससे बच्चों को अनेक प्रकार की बिमारियों से लड़ने की क्षमता मिलती है। बच्चे को छह माह तक केवल माँ के दूध के सिवा एक बून्द भी पानी नहीं पिलाना चाहिए और ना ही खिलाना चाहिए परन्तु छह से आठ माह के बिच के बच्चे को आधी कटोरी खिचड़ी खिलाना चाहिए एवं आठ से बारह माह तक के बच्चे को आधी आधी कटोरी दो बार खिलाना चाहिए और बारह से चौबीस माह तक के बच्चे को तीन बार खिचड़ी खिलाना चाहिए ,जिसमे कम से कम छह प्रकार के खाद्य समूहों को रखना चाहिए। खाद्य समूहों में दाल ,मूंग का दाल ,चने का दाल ,अंडा ,मांस ,मछली और हरी साग सब्जियों को शामिल करना चाहिए