लोकप्रिय अभिनेता राजन कुमार रंगकर्मी सम्मान 2021" पाना मेरे लिए बड़ा अचीवमेंट एक्ट्रेस: छवि दास बरियारपुर ,मुंगेर: 21वें अंग नाट्य यज्ञ 2021 में आज लोकप्रिय अभिनेता राजन कुमार रंगकर्मी सम्मान 2021 जमशेदपुर झारखंड की वरिष्ठ अभिनेत्री और फिल्म एक्ट्रेस छवि दास को दिया गया। विजेता को ढाई हजार रूपए कैश इनाम दिया गया। इसके अलावा सर्टिफिकेट, मोमेंटो भी दिए गए। इस पुरूस्कार के विजेता को भविष्य में कई नाटकों में अभिनय करने का चांस भी दिया जाता है। लोकप्रिय अभिनेता राजन कुमार सम्मान को पाकर छवि दास बहुत ज़्यादा खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि राजन कुमार सम्मान पाना उनके लिए गर्व की बात है। एक्ट्रेस छवि दास ने कहा कि मैं बेहद खुश और उत्साहित हूं कि मुझे लोकप्रिय अभिनेता राजन कुमार रंगकर्मी सम्मान से नवाजा गया है। मैं अंग नाट्य मंच बरियारपुर का शुक्रिया अदा करती हूं। राजन कुमार सम्मान को पाकर मेरा दायित्व और बढ़ गया है कि रंगकर्म के क्षेत्र में मैं और अच्छा काम करने का प्रयास करूंगी। राजन कुमार जी एक बेहद उच्च कोटि के स्टेज आर्टिस्ट हैं और उनके नाम का सम्मान पाना मेरे लिए बड़ा अचीवमेंट है। मै इस अवॉर्ड के तमाम जूरी सदस्यों का भी शुक्रिया अदा करती हूं। गौरतलब है कि अभिनेता राजन कुमार सम्मान के लिए एक रंगकर्मी को ही चुना जाता है जिन्हें ढाई हजार रूपए नकद इनाम मिलता है। रंगकर्म की दुनिया में सशक्त काम करने का अनुभव रखने वाले इस अवॉर्ड से सम्मानित किये जाते हैं। पुरूस्कार की निर्णायक कमिटी विजेता का चयन करती है जिसमें वरिष्ठ रंगकर्मी संजय कुमार, समाज सेवक डॉ पवन अग्रवाल, जन सूचना संपर्क अधिकारी दिनेश कुमार, एडवोकेट कल्पना वास्कर, गायक चितरंजन मंडल शामिल हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रांतों के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। दो गज दूरी, मास्क है जरूरी नारे पर अमल करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छवि दास इस अवॉर्ड को पाना अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा लम्हा मानती हैं
मिथिलांचल में भाइयों के कल्याण के लिए बहनें मनाती हैं सामा-चकेवा का पर्व | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
अग्रदूतम वाराणसी के कलाकारों के द्वारा ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया | जिसमे कलाकारों ने राजनितिक पॉटीयो पर प्रहार करते हुए नाटक किये | विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।
बिहार राज्य के मुंगेर जिला के बरियारपुर प्रखंड से नरेश आनंद ने मोबाइल वाणी के माध्यम से मेरा मुखिया कैसा हो इस संदर्भ में सोदागर सहनी से चर्चा कि ,जिसमे उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए वैसे ही व्यक्ति का चयन करना चाहिए जो शिक्षित और कर्मठ हो। इसके साथ ही राजनीति में निपुण हो और समाज में विकास कार्यों को बढ़ावा देने वाला हो । साथ ही वह समाज के हितों के बारे में सोचता हो और अपने समाज के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे
47 में बिहार राज्य बालक एवं बालिका जोनल कबड्डी चैंपियनशिप 2021 का आयोजक 28 जनवरी 2021 से फिलिप्स उच्च विद्यालय बरियारपुर में शुरू होगा जोनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन बिहार राज्य कबड्डी संघ और मुंगेर जिला कबड्डी संघ के सौजन्य से किया जाएगा इस चैंपियनशिप में मुंगेर भागलपुर बांका लखीसराय जमुई के प्रतिभागी भाग लेंगे
