लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया।इस अवसर पर प्रखंड के सोतीपुल सहित प्रखंड के विभिन्न घाटों पर भगवान भास्कर व छठ मईया की प्रतिमा स्थापित की गई।जहां छठव्रती सहित श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की।इसके अलावा प्रखंड के धर्मशाला घाट,सोती पुल,रहिया व एकाशी घाट के अलावा विभिन्न छठ घाटों पर भगवान भास्कर व छठ मईया की प्रतिमा स्थापित की गई थी।छठ घाट पर स्थापित प्रतिमा को लेकर यहां के ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया।छठमहापर्व का समापन गुरुवार को भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ हुआ। हजारों छठव्रतियों ने 36 घंटे के निर्जला उपवास के बाद अपनी मनोकामना की पूर्ति का यह अनुष्ठान पूरा किया।

हिन्दूओं का महत्वपूर्ण त्योहार लोक आस्था का महापर्व छठ प्रखंड क्षेत्र में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।बरियारपुर धर्मशाला स्थित छठ घाट को सुन्दर एवं आकर्षक बनाए जाने को लेकर छठ पूजा समिति की ओर से दोनों तरफ छठ घाटों पर अपने सुविधा के अनुसार से साज-सज्जा सहित लाइटिंग के साथ छठ मां एवं सूर्य भगवान का प्रतिमा स्थापित किया गया था। जिससे छठ घाटों की भव्यता काफी बढ गया था। जिसे देखने के लिए छोटे छोटे बच्चों सहित श्रद्धालुओ के बीच काफी उत्साह देखा गया है। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चे, युवा युवतियां एवं बुजुर्गों ने काफी उत्साह के साथ छठ ब्रतियो के आगे संध्या डूबते हुए सूर्य एवं सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। तथा नदी एवं तालाबों में श्रद्धालुओ ने जमकर पानी में डूबकी लगाकर इस महापर्व का आनंद उठाया।

बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ का आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया है।जहां आज सुबह दीवाली टोला गांव के ग्रामीणों ने गांव में चंदा करके एनएच 80 स्थित ब्रह्मस्थान मंदिर से कल्याणटोला गंगा छठ घाट जाने वाले मुख्य पथ को पांच हजार मिट्टी के दिए जलाकर सुसज्जित किया।ताकि इस पथ से कल्याणटोला गंगा छठ घाट तक जाने वाले छठ व्रतियों व अर्घ्य देने वाले लोगों को अंधेरे में किसी प्रकार की कठनाई न हो।

प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न पूजा समितियों द्वारा लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है।वही मूर्तिकार भी प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लग गए हैं ।

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड वासियों में काफी उत्साह का माहौल हैं।एक ओर जहां दुकानदार छठ पूजा की सामग्री की बिक्री के लिए इसकी खरीदारी कर स्टाक करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर सूप बनाने वाले कारीगरों में सूप बनाने की होड़ मची हुई है।इससे सुप बनाने वाले कारीगरों को भी जमकर ऑर्डर मिल रहे है।जिसे समय पर सूप व डाला देने के लिए कारीगर एक माह पूर्व से ही काम पर जुटे है।प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में महादलित परिवार के लोग सुबह से ही सूप, दाउरा व डाला बनाने में जुट जा रहे है। इस काम में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। अपने परिवार के लिए भोजन बनाने के बाद शाम तक काम पर लगी रहती है। सूप निर्माण कर रहे सुरेश मलिक ने बताया कि हम लोग एक माह पूर्व से सूप बनाने में जुटे है।उन्होंने कि बांस महंगा हो जाने अब कम बचत होता है। सूप 80 से 100 रुपये तक बिकता है। इसी रुपये से अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।

लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बरियारपुर में विभिन्न गंगा के छठ घाटों को युवाओं के द्वारा मरम्मत करते देखा गया। कई गंगा घाटों की स्थिति कीचड़मय देखी गई। गंगा छठ घाटों की कीचड़ में स्थिति को दुरुस्त करने में लगे युवा अंशु कुमार, नवनीत कुमार, सोमू कुमार,मनीष कुमार आदि ने बताया कि रहिया एवं कल्याण टोला गंगा छठ घाटों की स्थिति कीचड़मय तो बनी हुई है, साथ ही कई स्थानों पर गंगा घाटों की खतरनाक स्थिति भी बनी हुई है। छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए युवाओं के सहयोग से छठ घाटों को मरम्मत किया जा रहा है। दीपावली व काली पूजन के बाद अब प्रखंड वासी छठ महापर्व को श्रद्धा के साथ मनाने के लिए छठ महापर्व की तैयारी में जुट गए हैं।

चार दिनों तक चलने वाला भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ सोमवार यानी आज से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया।छठ व्रती नहाय-खाय के दिन गंगा स्नान करने के बाद प्रसाद स्वरूप अरवा चावल, चना की दाल, कद्दू की सब्जी, आंवले की चटनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय पर्व का अनुष्ठान शुरू करेंगी। इसके लिए आज सुबह से ही बरियारपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसा ही नजारा प्रखंड के नदियों और जलस्त्रोतों के किनारे भी दिखा।नहाय-खाय के दिन व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगी। वहीं, मंगलवार नौ नवंबर को खरना,10 नवंबर बुधवार को सायंकालीन अर्घ्‍य एवं 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्‍य देकर व्रती महापर्व का समापन करेंगी।  

बरियारपुर थाना क्षेत्र के गांधीपुर गांव से बरियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 150 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया।इसकी जानकारी देते हुए बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि गांधी पुर गांव निवासी रवीश मंडल के पुत्र राहुल कुमार के घर से 150 अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है जो 85.87 लीटर हैं।बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू,रॉयल स्टेज,ब्लेंडर प्राइड व बुलेट मार्का शराब की बोतलें हैं जो झारखंड निर्मित है।वहीं उन्होंने बताया कि मौके वारदात शराब माफिया भागने में सफल हुए लेकिन उनकी पहचान कर ली गई है तलाशी जा रही है किसी भी समय शराब माफिया की गिरफ्तारी हो सकती है।बरियारपुर में एक तरफ जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए सरगर्मी तेज है वहीं वोटरों को लुभाने और अपने पक्ष में करने के लिए प्रत्याशी हर संभव प्रयास करते हुए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, दूसरी तरफ पियक्कड़ों के बीच गाढ़ी कमाई के उद्देश्य से धंधेबाजों द्वारा झारखंड सहित आसपास के अन्य राज्यों से शराब तस्करी कर यहां लाई जा रही है।जिस पर बरियारपुर पुलिस की पैनी नजर है।

ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनके विद्युत विपत्र में रीडिंग मे गड़बड़ी सहित अन्य किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां थीं उसे दुरुस्त कराने को लेकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के प्रांगण में 2 नवंबर को विद्युत विपत्र सुधार शिविर का आयोजन गया था।जिसकी अध्यक्षता सहायक कार्यपालक पदाधिकारी मिथलेश कुमार ने की।शिविर में कुल दस आवेदन प्राप्त हुए जिनमे पांच का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।बाकी बचे पांच आवेदनों का जांच उपरांत निष्पादन किया जाएगा।इस संबंध में जानकारी देते हुए कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि ऑन द स्पॉट निष्पादन के फलस्वरूप 28223 रुपये की राजस्व वसूली हुई।इस अवसर पर राजस्व कर्मी अभय रंजन,सहायक सूचना पदाधिकारी बबिता कुमारी व मनीष कुमार विपत्र संग्रहक उपस्थित थे।

बरियारपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र के कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि ऐसे विद्युत उपभोक्ता जिनके विद्युत विपत्र में रीडिंग मे गड़बड़ी सहित अन्य किसी भी प्रकार की गड़बड़ियां है उसे दुरुस्त कराने को लेकर विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के प्रांगण में 2 नवंबर को विद्युत विपत्र सुधार शिविर का आयोजन किया जा रहा है।