Transcript Unavailable.

मुंगेर जिले के जमलापुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि दौलतपुर मुंगेर लाइन क्लोनी की मुख्य नाले की सफाई नहीं होने से कवाटरवासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। दौलतपुर मुंगेर लाइन क्लोनी की मुख्य नाली पिछले लम्बे समय से सफाई नहीं होने के कारण बारसात के मौसम में दरार एवं बदबू से लोगो का जीना बेहाल हो गया है। कई जगहों से सफाई नहीं होने के कारण नाले का पानी ओवरफ्लो होकर कवाटर में रह रहे लोगो के पास आ जा रहा है। जिससे परेशान लोग रेलवे के सफाई सिस्टम को कोष रहे है। बीते वर्ष कवाटरवासियों की शिकायत पर इस नाले की सफाई की गयी थी। लेकिन इसके बाद सफाई के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। वार्ड पार्षद तथा अन्य लोगो ने कहा की मुख्य नाले की सफाई के नाम पर की जा रही खानापूर्ति की जाँच की जानी चाहिए।

मुंगेर जिले के जमलापुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बरियार,जमालपुर एवं मुंगेर में 22 घंटे बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने का निर्देश ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने अधिकारिओं को दिया। वही बुधवार को मंत्री के आवास पर बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक भी हुई। इस बैठक में अधीक्षक अभियंता श्री राम सिंह, कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति, सुजीत कुमार तथा कार्यालय अधीक्षक प्रमानन्द प्रसाद मौजूद थे। ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि एक सप्ताह में बरियारपुर सब-स्टेशन के चारो फीडर में बिजली चालू कर दिया जायेगा। श्री कुमार ने कहा कि समय पर काम पूरा नहीं होने पर एजेंसी के खिलाफ करवायी की जायेगी। जल्द ही बिजली विभाग के एजेंसियों के साथ बैठक भी की जाएगी तथा काम में लापरवाही करने वाले लोगो पर करवायी की जाएगी। साथ ही मंत्री जी ने बिजली बिल की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है।

मुंगेर जिले के जमलापुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि रेल इंजन कारखाना के एन.एस.वाय यार्ड परिसर में बुधवार की शाम बिजली के शाट सर्किट से आग लग गई। इसके कारण कारखाना के अधिकारी,कर्मचारी सहित रेलयात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। और रेलकर्मी इधर-उधर भागने लगे। बिजली के तार में शाट सर्किट शाम करीब 7 बजे की है। ये घटना तब हुई जब रात के कर्मचारी काम करने कारखाना आये थे। इससे स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों सहित कारखाना के कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। इससे स्टेशन व कारखाना परिसर की बिजली तत्काल काट दी गई। रेल इंजन कारखाना के पूर्वी छोर व मॉडल स्टेशन यार्ड में धुँवा देखकर पुलिस ने सुचना दी। जिससे भारी क्षति होने से बचाया जा सका। कारखाना में लगी आग को देखकर लोगो की भीड़ स्टेशन की छोटी पूल पर उमड़ पड़ी हालांकि इस घटना में जान-माल की क्षति होने की सूचना नहीं है। इसके बाद सूचना मिलते है रेल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकरी ली।

मुंगेर जिले के जमलापुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि स्कूली बच्चों का सरकारी स्कूल में नाम और प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करना नहीं चलेगी। इसके लिए प्रखंड के सभी विद्यालयों से छात्रों का डाटा तैयार किया जा रहा है। जिसमे किसी भी स्कूल के किसी भी बच्चे को ट्रेक करना आसान हो जायेगा। इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी ने दी और बताया कि तैयार किए गए डाटा बेस को परियोजना द्वारा S.B.R.C के वेबसाइट पर लोड किया जायेगा। जो सितंबर माह तक पूरी तरह डाटा अपलोड हो जाएगी डाटा तैयार करने में विद्यार्थी का आधार कार्ड नंबर,नाम,अभिभावक का नाम, जन्मतिथि,आदि दी गयीं है जिसे वेबसाइट पर लोड होने के बाद ये पता चल जायेगा कि कौन बच्चा किस स्कूल में पढ़ रहा है और कौन से बच्चे ने स्कूल छोड़ दिया है।

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि रेलनगरी जमालपुर में मुख्य प्रवेश द्वार में इनदिनों ट्रैफिक व्यवस्था बंद हो चुकी है। इसका मुख्य कारण है ऑटो चालकों की मनमानी।जुबली बेल चौक पर एक चोर दरवाजा है,जहाँ से ट्रैन से जमालपुर आने वाली यात्रियों की वाहन निकलती है।उस समय ऑटो चालकों की उत्पात चरम सिमा पर होता है। जिसके कारण पैदल राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है,जबकि जुबली बेल चौक पर एक ट्रैफिक पुलिस नियुक्त किया गया है। वह हमेशा वहां पर उपस्थित है,परन्तु इन सब चीजों को अनदेखी करते है। जिससे बच्चो के आवागमन के समय भारी संख्या में भीड़ लग जाती है और किसी भी समय दुर्घटना होने की सम्भावना बन जाती है। कई राजनितिक दल इसपर सवाल उठा चुके है, इस स्थिति को जल्द से जल्द सुधार किया जाये।

मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखंड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिक्षित होने के बावजूद भी लोग बेरोजगार है। प्रखंड क्षेत्रों के सैकड़ो युवा रोजगार के अवसर नहीं मिल पाने के कारण इधर-उधर भटकने को मजबूर है। युवा शिक्षित होने के बावजूद रोजगार के लिए पलायन को मजबूर हैं। क्षेत्र के अधिकांश लोग बेरोजगारी की समस्या से ग्रसित हैं। स्नातक तक की शिक्षा करने के बाद भी युवा बेरोजगार है वही उम्र अधिक हो जाने से सरकारी नौकरी की सीमा भी खत्म होती जा रही है। परिवार के पालन-पौषण के लिए बाहर जाकर काम करना लोगो की मज़बूरी बन गयी है। इतने पढ़े-लिखने के बावजूद भी लोग, आज बिना रोजगार के बैठे है। ऐसी स्थिति में सरकार को युवाओं के प्रति स्व-रोजगार के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत है।

जिला मुंगेर जमालपुर से प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि कांवरिया पथ पर विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर जिले के सिमा में 10 थाने एवम 13 पुलिस चौकी बनाई जाएगी। जबकि घुड़सवार पुलिस दस्ता के जवान भी गश्त करते रहेंगे।साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 जगहों पर मेडिकल कैम्प लगाएगी जंहा 24 घण्टे डॉक्टर 12 मेडिकल स्टाफ 3 एम्बुलेश एवम जरुरी दवाईयाँ सहित स्वास्थ्य सम्बंधित जरूर सामान उपलब्ध रहेंगे।पेजल सुविधा के लिए मार्ग पर पीएचईडी द्वारा लगाए गए 104 चापाकल को दुरुस्त किए जाएंगे।

बिहार राज्य के मुंगेर जिले के जमालपुर प्रखण्ड से प्रिंस जी मोबाइल वाणी माध्यम से कहते है कि ईस्टन रेलवे मेंस यूनियन ओपेन लाइन शाखा जमालपुर का 13वां द्वि-वार्षिक अधिवेशन केंद्र संस्थान जमालपुर में आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन केजीपी सिंह ने किया।मुख्य अथिति के रूप में चपला बनर्जी एवं महामंत्री एस के बंदोपाध्याय उपस्थित थे।मौके पर शुश्री बनर्जी ने यूनियन के संघई के इसिहास को बताते हुए सरकार के मजदुर विरोधी नीतियों को आगाह किया।उन्होंने कहा कि रेल मजदूरों की दशा और दिशा पर ध्यान देना चाहिए।महामंत्री एस के बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण दिन प्रतिदिन रेल दुर्घटनाये बढ़ती जा रही है,अगर मजदुरों को रेल प्रशासन सुविधा नहीं देगी तो वे गलत नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद करेंगे।मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष सत्यजीत कुमार, केंद्रीय संगठन सचिव रामनगीना पासवान,कारखाना के सचिव वीरेंद्र यादव,अरूण साह,शक्तिधर सहित सैकड़ों रेलकर्मी मौजूद थे।