Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धरहरा थाना क्षेत्र के भलार गांव में शुक्रवार को जमीन विवाद में हुई मारपीट मामले में एक पक्ष के तीन लोग तथा दूसरे पक्ष के ग्यारह लोगों के विरुद्ध धरहरा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है । धरहरा थानाध्यक्ष पप्पन कुमार ने बताया कि एक पक्ष के अमित कुमार गौरव के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर अखिलेश्वर सिंह , मनोज सिंह , अरविंद सिंह , सुकेश सिंह , निरंजन सिंह , मनोरंजन सिंह , अंकित कुमार , किशन कुमार , शुभम कुमार , अभिषेक कुमार , अभिजीत कुमार के विरुद्ध कांड संख्या 10/24 दर्ज किया गया है तो वहीं अरविंद प्रसाद सिंह के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर रंग बहादुर सिंह , अमित कुमार गौरव , हितेश सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 09/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है जिसमें से नामजद एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
धरहरा प्रखंड के नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत एवं धरहरा दक्षिण पंचायत में आगामी बुधवार को जिलाधिकारी जनसंवाद कार्यक्रम करेंगे । संबंधित जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने दिया। वहीं जनसंवाद कार्यक्रम की तिथि तय होते ही प्रखंड खाद्यान्न आपूर्ति पदाधिकारी दिग्विजय कुमार ने संबंधित दोनों पंचायत के सभी डीलरों के साथ एक आपातकालीन बैठक किया। बैठक में एमओ ने बंगलवा धरहरा दक्षिण पंचायत के राशन दुकानदारो से कहा कि आगामी बुधवार को जिलाधिकारी की उपस्थिति में जनसंवाद कार्यक्रम होना तय किया गया है सभी डीलर ध्यान रखे हैं कि उनके राशन दुकान से लाभ लेने वाले लाभुक जिलाधिकारी के पास किसी भी प्रकार की शिकायत न करें । राशन दुकानदारो यह ध्यान रखें कि लाभार्थी के राशनकार्ड पर जितने सदस्यों का नाम अंकित है उतने सदस्यों का राशन सही मापदंड में उन्हें दिया जाए, ताकि जनसंवाद कार्यक्रम में जिलाधिकारी को राशन संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिले ।
धरहरा : धरहरा प्रखंड क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही कभी हल्की तो कभी तेज बारिश से जनजीवन अस्त - व्यस्त हो गया है। नदी नाला में भी पानी पूरी तरह से भर चुका है । वहीं प्रखंड के दशरथी , ईटवा , भलार तथा बंगलवा सहित विभिन्न जगहों पर नाला का पानी सड़क पर बहने लगा है तो वहीं पचरूखी गांव में हीरो पासवान, राजू पासवान , संजय पासवान , राजू तांती , गोपाल तांती , भोला साव , राजेश साव , सूरज किराना स्टोर , कुंदन दास ,ललीत दास , विशाल मंडल सहित करीब दो दर्जन से अधिक घरों में नाला का गंदा पानी घुस गया है जिसके कारण पिछले दो दिनों से लोगों के घरों की स्थिति नरकीय बनी हुई है तथा लोगों का घरों में रहना भी बहुत कष्टदायक बना हुआ है ।
धरहरा : शनिवार की बीती रात्रि धरहरा थाना क्षेत्र के दशरथी गांव में करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान दशरथी निवासी मंटू मांझी का 13 वर्षीय पुत्र रतन कुमार के रूप में किया गया । बताया जाता है कि शनिवार की देर रात्रि लगभग दस बजे गांव में कर्माधर्मा पूजा की तैयारी चल रही थी। मृतक की बहनों ने भी कर्माधर्मा पूजा का व्रत किया था जिसको लेकर रतन गाजे - बाजे की तैयारी करने में लगा हुआ था।इसी क्रम में बिजली की खुली तार को हाथ से सट जाने के कारण तथा बारिश होने के कारण उक्त युवक करेंट की चपेट में आ गया । परिजन एवं ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी युवक को निजी क्लीनिक में उपचार के लिए भर्ती कराया गया , जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया गया । मुंगेर जाने के क्रम में रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया ।मौत की खबर सुनकर माता - पिता एवं भाई तथा दोनों बहनों का रो - रोकर बुरा हाल है तथा आसपास के ग्रामीण भी युवक की आकस्मिक मौत से शोकग्रस्त है । मृतक छः भाई में सबसे छोटा था । बहनों ने जहां भाई के दीर्घायु होने के लिए कर्मा धर्मा व्रत रखती है लेकिन बहनों को क्या मालूम था कि कर्मा धर्मा पर्व के दिन ही वह अपने भाई को खो देगी। बहरहाल जो भी हो भाई के मौत से घर मे मातम छाया हुआ है।
Transcript Unavailable.