धरहरा वन क्षेत्र के बसौनी मोड़ के पास से देर रात्रि धरहरा वन विभाग की टीम ने कारवाई करते हुए एक पत्थर लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है । छापेमारी टीम में मुख्य रूप से फोरेस्टर रवि कुमार , फोरेस्टर अभिषेक कुमार , वनरक्षी सनोज कुमार , मिक्की कुमार , नीतीश कुमार सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे । बता दें कि इन दिनों लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र एवं धरहरा थाना क्षेत्र में वन एवं पहाड़ी क्षेत्रों से मूल्यवान लकड़ी एवं पहाड़ी पत्थर का अवैध कारोबार वन माफिया धरल्ले से कर रहे हैं तथा सरकार की वन संपदा को धीरे-धीरे नष्ट करने में लगे हुए हैं।वहीं देर रात वनों के क्षेत्र पदाधिकारी जंग बहादुर राम के निर्देश के आलोक में गुप्त सूचना पर लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित अमरासनी कोल जंगल से अवैध उत्खनन कर ले जाए जा रहे पत्थर लदा बिना नंबर प्लेट की स्वराज ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने जब्त करते हुए वन माफिया के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दिया है। हालांकि अंधेरा रहने के कारण वाहन चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया । इस संबंध में वन क्षेत्र के पदाधिकारी जंग बहादुर राम ने बताया कि देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर अमरासनी कोल पहाड़ी जंगली क्षेत्र से पहाड़ का अवैध रूप से खनन कर पत्थर लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर का पीछा कर बसौनी मोड़ के पास से जब्त कर लिया गया है तथा जब्त पत्थर लदा ट्रैक्टर को धरहरा वन विभाग कार्यालय लाया गया है साथ ही अवैध पत्थर माफिया एवं वाहन चालक का पता लगाया जा रहा है ।
धरहरा प्रखंड के दशरथपुर में संचालित न्यू डी.भी.ए पब्लिक स्कूल दशरथपुर के प्रांगण में विद्यालय परिवार की ओर से विद्यालय का स्थापना दिवस सह वार्षिकोत्सव बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के डायरेक्टर बबन कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निशु कुमारी कर रही थी। मौके पर शिक्षक मोहन कुमार , कुलदीप मंडल , शिक्षिका शीला कुमारी , निशु कुमारी , नीतू कुमारी , कुणाल , स्वीटी , लवली , आकाश सोनम एवं अंशु अन्य शिक्षक - शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के बच्चे मुख्य रूप से मौजूद थे । विद्यालय के वार्षिकोत्सव के मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । बच्चों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लघु नाट्य प्रस्तुत करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को बेटी की महत्ता को बतलाया साथ ही लघु नाट्य के माध्यम से लोगो को बेटी के महत्व पर प्रकाश डाला गया । बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में दहेज - प्रथा उन्मूलन पर भी प्रकाश डालते हुए दहेज को समाज के लिए एक अभिशाप बताया । वहीं बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के लघु नाट्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों का मन को मोह लिया।
धरहरा थाना पुलिस ने देर रात थाना क्षेत्र के बड़ी गोविंदपुर से शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार शराबी की पहचान संदलपुर थाना क्षेत्र के वीरेंद्र कुमार यादव के रूप में किया गया । वहीं एक अन्य वारंटी अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।
धरहरा थाना क्षेत्र के महरना गांव मे सोमवार की देर शाम दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई , जिसमें एक पक्ष के तीन लोग पूरण यादव तथा पूरण यादव की 45 वर्षीय पत्नी साबो देवी तथा पूरण यादव का 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार तथा दूसरे पक्ष के दो लोग सुबोध यादव की 36 वर्षीय पत्नी इंदु देवी तथा संतोष यादव जख्मी हो गए । सभी घायलो को परिजन एवं ग्रामीणो के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में भर्ती कराया गया
Transcript Unavailable.
दुकानदार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में आधा किलो प्रति यूनिट की कमी की जा रही है । आधा किलो अनाज पांच किलो से घटाकर साढ़े चार किलो प्रति यूनिट किया जा रहा है , जिससे महादलित समुदाय और धारा प्रखंड विकास अधिकारी नाराज हैं । जैसे ही मामला बढ़ा , खंड विकास अधिकारी मृत्युंजय कुमार धारी से मिलने और शिकायत करने के लिए खंड कार्यालय पहुंचे और संबंधित राशन विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया । धारा दक्षिण पंचायत में स्थित एक सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ कम खाद्यान्न देने का मामला सामने आया है ।
Transcript Unavailable.
धरहरा अंचल के नए सीओ वीरेन्द्र कुमार ने शनिवार को पदभार ग्रहण कर लिया । तत्कालीन सीओ पूजा कुमारी ने बुके देकर सीओ वीरेन्द्र कुमार का धरहरा अंचल कार्यालय में स्वागत किया ।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.