जमालपुर - किऊल रेलखंड के बीच दशरथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक की पहचान धरहरा थाना क्षेत्र के पचरूखी कुदरताबाद निवासी स्व० मिशो यादव का 65 वर्षीय पुत्र कपिलदेव यादव के रूप में किया गया । हालांकि घटना कैसे और किस ट्रेन से हुई इसकी पुष्टि नहीं हो पाई ।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम जी के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गंगटा ग्राम वासियों द्वारा आज एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया इस शोभायात्रा का अगुआई भानु पाण्डेय ने किया साथ ही बताया की 22 जनवरी को मां काली मंदिर के प्रांगण में अखंड रामचरितमानस का पाठ का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य आयोजन कर्ता उमेश पाण्डेय रहेंगे जिनके निर्देशन में पुरा अनुष्ठान सम्मपन होगा और सहयोगी स्वरूप गांव के सुभाष पाण्डेय, मणिकांत झा , विकास झा , बंटी झा , सीताराम झा, अनिल पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय, नीतेश झा , विनोद पांडेय, धर्मेंद्र पाण्डेय रहेंगे। कार्यक्रम के सभी आयोजकों ने समस्त जिला वासियों से आग्रह किया कि कल अपने घरों में अवश्य ही दिपक जलाएं और पुजा पाठ करें।

गांधी चल रहे शंकर कप फुटबॉल लीग प्रतियोगिता मे रविवार का मैच मनकोठिया बनाम अदलपुर के बीच खेला गया , जिसमें मनकोठिया ने 1-0 की बढ़त के साथ अदलपुर को हराया । खेल शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि धरहरा थाना के एस आई मनोज कुमार सिंह ने दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया । खेल में मध्यांतर से पूर्व दोनों टीम की ओर से एक भी गोल नहीं किया गया । वहीं मध्यांतर के बाद 25वें मिनट पर मनकोठिया टीम के जर्सी नंबर 6 मिथुन कुमार ने अदलपुर के विरुद्ध पहला गोल मारा तथा अपनी बढ़त के साथ टीम को 1-0 की बढ़त के साथ जीत दर्ज किया । निर्णायक मंडली मे मुख्य निर्णायक कपिल मंडल सहायक निर्णायक में रंजीत कुमार, राहुल कुमार एवं प्रमोद यादव थे। मौके पर प्रमोद यादव , उमेश यादव , अनिल सिंह , विवेकानंद सिंह, अनिल यादव सहित अन्य उपस्थित थे। आयोजक ने बताया कि कल का मुक़ाबला बरमन्नी बनाम कालीस्थान के बीच खेला जाएगा ।

सोमवार को अयोध्या में रामलाल के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया जाना है । जिसके उपलक्ष्य में धरहरा प्रखंड के विभिन्न मंदिरों को पूरी तरह से सजा दिया गया है साथ ही मंदिरों में भक्तिमय गानों से हर गली-मोहल्ले भक्ति में डूबा हुआ है तथा हर बच्चे से लेकर बूढ़े तक की जुबां पर एक ही गीत गुनगुना रहा है कि "मेरे राम आएंगे ,मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे , राम आएंगे" । वहीं रूपेश कुमार , राकेश सिन्हा, रविश कुमार गुप्ता ,राकेश मोहन गुप्ता ,छोटू स्वीट्स के सदस्यों ने मिलकर शिव - पार्वती के मंदिर को सजाते हुए कहा कि जिस प्रकार से मां सबरी प्रभु श्रीराम का इंतजार कर रही थी कि राम आएंगे । हमलोग भी आज श्रीराम के आगमन को लेकर विशेष रूप से मंदिर एवं घरों को सजाकर भगवान का स्वागत कर रहे हैं ।

अयोध्या से आए पूजित अक्षत को किया गया वितरण गंगटा पंचायत में

घर के सामने स्कूटी की हुई चोरी

किराना दुकान में आयकर विभाग का छापा, दुकानदारों में मचा हड़कंप